चतरा। गुरुवार को उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में हुई। जिसमें डीडीसी ने विभागों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं और उनके क्रियान्वयन में आंतरिक समन्वय स्थापित करने हेतु संबंधित पदाधिकारी से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, नल-जल योजना, फसल राहत योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना आदि की जानकारी संबंधितों से लिया। इसके पश्चात बैठक में मौजूद प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों से जानकारी लेने के उपरांत जरूरी दिशा निर्देश देते हुए आपसी समन्वय स्थापित कर सभी क्रियान्वित योजनाओं को पूर्ण करने की बात कही। उक्त बैठक में निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार एक्का, एसडीओ मुमताज अंसारी, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभय झा, पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अवीक अंबाला, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनि कुमारी समेत सभी बीडीओ व संबंधित उपस्थित थे।