कुंदा(चतरा)। गुरुवार को भीषण गर्मी को देखते हुए कुंदा प्रखंड मुख्यालय के चौक चौराहों पर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार साहू ने निःशुल्क शीतल पेयजल की व्यवस्था कराया। जिससे राहगिरों को रहत मिली है। मुखिया नेे बताया की भीषण गर्मी में राहगीरों को प्यास बुझाने के लिए ठंडा पानी मिल सके इस उद्देश्य से पंचायत भवन के समीप समेत अन्य स्थानों पर मिट्टी के बने बर्तन में पानी रखाया है। आगे बताया कि सरकारी काम-काज व अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से लोगो का आगमन कुंदा प्रखंड मुख्यालय में होता है। ऐसे में उन्हें प्यास बुझाने के लिए पेयजल की समस्या ना हो इसके लिए यह पहल की गई है। ज्ञात हो कि शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पिछले कई वर्षों से मुखिया मनोज साहू के द्वारा करया जा रहा है। लोगों ने इस कार्य के लिए कुंदा मुखिया के प्रति आभार जताया है।