कटिहार(बिहार)। कटिहार जिले में कटिहार-मनिहारी मुख्य सड़क मार्ग पर हाइवा (ट्रक) के चपेट में आने से एक की मौत के बात बवाल मच गया और अक्रोशितों ने चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार दो लोगों के अपने चपेट में ले लिया, जिसमे एक की मौत हो गई व दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना गुरुवार देर शाम की है जब मनिहारी अनुमंडल वार्ड नंबर दो निवासी युवक आदित्य अपने एक साथी के साथ बाइक से जा रहे थे, इसी क्रम में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में या रहे हाइवा ट्रक ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया, जिससे आदित्य की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण उग्र हो सड़क पर टायर जलाकर बबाल मचाने लगे और आक्रोशितों एक सुर में मौत के बदले मौत का नारा लगाते हाइवा ड्राइवर को भीड़ के हाथों सौंपने की जिद पर अड़ गए। इसी दौरान आक्रोशित भीड़ ने देखते ही देखते दुर्घटना किए हाइवा समेत 4 ट्रकों में आग लगा दिया और सभी ट्रक धू धू कर जल गए। वहीं मचे बबाल को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंची लेकिन आक्रोशित कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे, ऐसी स्थिति में शव को सड़क पर रखकर करीबन चार से पांच घंटे तक सड़क पर बबाल मचाता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। बड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम, डीएसपी और स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा मौत के पश्चात मिलने वाले सरकारी मुआवजे को जल्द दिलाने और सड़क पर गाड़ियों की तेज रफ्तार को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने का आश्वासन दिया। उसके बाद आक्रोशित और परिजन मानने को तैयार हुए और जाम हटाया।इसके बाद पुलिस मृतक के शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा और आवागम चालू हुआ।