रेलवे कार्य कर रहे हाइड्रा के चपेट में आकर ग्रामीण गंभीर

0
575

 

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के द्वारी पंचायत अंतर्गत इंदिरा गांव में रेलवे कार्य में लगे हाइड्रा वाहन के चपेट में आने से ग्रामीण होरील यादव 57 वर्ष पिता स्वर्गीय रेवा यादव गंभीर रुप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घायल जानवर चराने इंदिरा मोड़ की ओर जा रहा था, तभी रेलवे के कार्य में लगे हाइड्रा जेएच 14 जेे 3936 ने चपेट में ले लिया। वहीं हादसे के बाद हाइड्रा छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। उसके बाद ग्रामीणों ने मुखिया जगदीश यादव को सूचना दिया। तो मौके पर पहुंच कर मुखिया ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल को तत्काल इलाज के लिए हजारीबाग भेजवाया। उसके बाद ग्रामीणों के साथ बातचीत कर समझौता करते हुए सुरक्षित हाइड्रा को रेलवे कर्मियों को सौंप दिया।