न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति के क्रियान्वयन समिति के सदस्यों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख अनीता यादव व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने किया। जबकी अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा विशेष रुप से उपस्थित थे। बैठक में सर्वप्रथम अवैध तरीके से बालू संग्रह करने तथा प्रखंड से बाहर ले जाकर बेचने वालों पर प्रतिबंध लगाने की बात प्रमुख एवं उप प्रमुख प्रीतम यादव ने कही। प्रमुख ने बीडीओे को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रखंड के कोई भी कार्य व बैठक प्रमुख की अनदेखी कर किया जाता है। जो अन्याय है। अवैध बालू उठाव पर प्रतिबंध लगाने के लिए थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताय की प्रखंड के सभी पदाधिकारी व प्रतिनिधि मिलकर अबुआ आवास वह अन्य कार्य हेतु नदी से बालू उठाव करने का सुनिश्चित करें। ताकि अवैध तरीके से जहां-तहां के नदियों से बालू उठाने वाले के प्रति कार्रवाई किया जा सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब एवं एक्स-रे मशीन लगाने के संबंध में प्रभारी डॉ. सुमित जायसवाल ने पुनः लिखित दस्तावेज की मांग कर पल्ला झाड़ लिया। वहीं सदस्य प्रियांशु देवी ने प्रसव कराने में महिलाओं से 2 से 3 हजार रुपये एएनएम द्वारा वसूली करने की शिकायत करने के साथ जांच की मांग की। जबकी राशन कार्ड बनाने में प्रज्ञा केंद्र द्वारा 5000 रुपये अवैध वसूली करने की बात कही गई। जिसपर एमओ जॉन कुमार मरांडी ने बताया कि इस संबंध में जानकारी नहीं है, जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी। अलीशा कुमारी के नामांकन को लेकर बीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत कानुनी कार्य किया जा रहा है। अबुआ आवास में उप प्रमुख ने कहा कि जिन लाभुकों ने कमीशन दिया उनकी पहली किस्त की खाते में पहुंच गई। जिन्होंने नहीं दिया वह अब तक चक्कर लगा रहे हैं। जिसमें आवास कॉर्डिनेटर फरहत नाजमी ने बताया की गलत आरोप है लाभुकों के खाते में राशि जिला से छोड़ा जाता है। कस्तूरबा विद्यालय में मेनू के अनुसार बच्चियों को भोजन नहीं मिलने की शिकायत पर शिक्षीका मंजू देवी ने बताया कि हमें जानकारी नहीं है। विशेष जानकारी वार्डन को होती है। कस्तूरबा विद्यालय में स्नान घर अब तक नहीं बनने का मामला भ उठाया गया। अंत में बताया गया कि पैक्स मैनेजर द्वारा बताया गया कि गिद्धौर में 6 पंचायत में 6 पैक्स हैं। इस बार धान क्रय केंद्र बरियातू एवं द्वारी में सुनिश्चित किया गया है। बैठक में डॉ. अमृता, डॉ. अनु प्रिया, वन विभाग से रूपलाल, जेएसएलपीएस से अनिल प्रजापति, बीटीएम प्रभात कुमार सिंह व सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।