
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड थाना क्षेत्र के बलबल से सीओ अंनत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने संयुक्त रुप से छापेमारी अभियान चलाकर गुरुवार को अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया। सीओ ने बताया कि बलबल नदी के विभिन्न घाटों से अवैध बालू उठाव होने की गुप्त सूचना लगातार मिल रही थी। सूचना के आलोक में उपरोक्त कार्रवाई करते हुए बलबल नदी से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। साथ ही आगे की करवाई की जा रही है। दुसरी ओर इस करवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
35 बच्चों के बीच स्वेटर और पायजामा का किया गया वितरण
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत बारिसाखी प्रेम टोला आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को 35 बच्चों के बीच स्वेटर व पायजामा का निःशुल्क वितरण किया गया। यह वितरण पंचायत की मुखिया सुमीरा कुमारी के मौजूदगी में किया गया। मुखिया ने उपस्थित आंगनवाड़ी के बच्चों को प्रत्येक दिन स्वेटर पहनकर आने की बात कही। मौके पर समाजसेवी दिनेश भारती, सेविका समेत अन्य मौजूद थे।