न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल मैदान में चतरा जिला क्रिकेट एसोसियेशन के तत्वाधान में पिपरवार जूनियर बनाम इलेवन ब्रदर चतरा के बिच मैच खेला गया।जिसमें पिपरवार जूनियर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए इलेवन ब्रदर चतरा की टीम ने 6 विकेट खो कर 223 रन बनाए। जिसमें सर्वाधिक स्कोर जिगर ने 97 रन बनाए, जबकी अधिराज ने 58 रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी पिपरवार जूनियर की टीम ने 25.2 ओवर में 6 विकेट खो कर 224 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें सर्वाधिक रोशन गोस्वामी 90 रन, शाहनवाज ने 35 व कुलदीप ने 25 रनो का योगदान दिया। इस तरह से पिपरवार जूनियरकी टीम ने इलेवन ब्रदर चतरा को 4 विकेट से हराया। वहीं मैन ऑफ द मैच रौशन गोस्वामी को दिया गया। अंपायर की भूमिका प्रेम राणा, रिशु कुमार, स्कोरर की अर्पित कुमार ने निभाई। इस मैच में एसोसियेशन के अध्यक्ष विनय सिंह, उपाध्यक्ष शुभम सिंह, सचिव मनोज सहाय, सह सचिव आशुतोष, कोषाध्यक्ष सरोज सिन्हा, मीडिया प्रभारी विपिन सिंह, सदस्य मिथिलेश कुमार राय, राजू यादव, राहुल वर्धन, सुजीत कुमार, संजय सिंह मौजूद थे। शुक्रवार को मैच बीसीए जूनियर बनाम पिपरवार जूनियर के बीच खेला जाएगा।