जमीन सम्बंधी विवाद का थाना दिवस पर किया गया निपटारा

0
152

 

गिद्धौर(चतरा)। बुधवार को गिद्धौर थाना परिसर में जमीन सम्बंधी विवाद के निपटारा को लेकर थाना दिवस आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीओ जयशंकर पाठक ने किया। मौके पर बारिसाखी निवासी दशरथ साव बनाम इन्द्रदेव साव के आवेदन पर सीओ ने दोनों पक्षों के कागजात देखा। बताया गया कि मुलिया देवी व शाहो देवी के नाम से 70 डिसमिल का केवला है। जिस्ममें 11 डिसमिल का विवाद है और दोनों का एक ही साथ रसीद निर्गत हो रहा है। सीओ ने दोनों पक्षों को स्थानीय अमीन से मापी करा कर आधा आधा बंटवारा कराने का निर्देश दिया। साथ ही बंटवारा नही होने की स्थिति में न्यायालय में जाने का निर्देश दिया गया।