युवा एसआई कन्हैया ने गिद्धौर के 12वें थाना प्रभारी के रुप में दिया योगदान

0
626

 

गिद्धौर (चतरा)। बुधवार को पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार यादव ने गिद्धौर थाना के 12 वें थाना प्रभारी के रूप में योगदान दिया। श्री यादव निवर्तमान थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल से प्रभार ग्रहण किया। नव पदस्थापित थाना प्रभारी श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र से नशा के सौदागरों को समाप्त करना मेरी पहली प्राथमिकता होगा। जबकि शांति बहाल करना, अपराधियों पर अंकुश लगाते हुए क्षेत्र में आम जनता के सहयोग से शांति व्यवस्था कायम रखने का कार्य करेंगे। ज्ञात हो कि श्री यादव को पहली बार थाना प्रभारी की जिम्मेवारी दी गई है। इससे पूर्व श्री यादव पिपरवार थाने में पुलिस अवर निरीक्षक के रुप में कार्यरत थे। वहीं निवर्तमान प्रभारी श्री पाल को सदर थाना में तबादला किया गया है। इस दौरान एसआई विकास सेठ, पुरुषोत्तम लागूरी, टिकवानंद भगत सहित अन्य उपस्थित थे।