गेजना में चलता है पाण्डेयपुरा डाकघर…

0
145

 

हंटरगंज(चतरा)। जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयपुरा शाखा डाकघर का संचालन पड़ोसी पंचायत गेंजना में हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बहुत दिनों तक लोगो को ये पता हि नही था की शाखा डाकघर कहा है। बहुत खोजे जाने पर ये पता चला की डाकघर गेंजना पंचयात में स्थित है। जहां जाना पाण्डेयपुरा के ग्रामीण नागवार गुजर रही है। ऐसे में पांडेयपुरा का डाकघर होने के बाबजूद डाकघर के सभी ऑनलाइन सेवाओं से वंचित है क्षेत्र के ग्रामीण। शाखा डाकघर रिटायर्ड कर्मचारी द्वारा चलाया जा रहा है। ग्रामीणों को ये भी पता नही है की शाखा डाकपाल कौन है और कहा से आते है। ग्रामीणों का कहना है की इस प्रकार निष्क्रिय रूप से चल रहे डाकघर को विभाग को बंद कर देना चाहिए या तो विभाग द्वारा करवाई किया जाना चहिए।