एनडीए के विजय जुलूस में शामिल हुए नवनिर्वाचित विधायक

0
493

न्यूज स्केल संवाददाता
कान्हाचट्टी(चतरा)। कान्हाचट्टी प्रखंड में चतरा विधानसभा से नवनिर्वाचित लोजपा विधायक जनार्दन पासवान एनडीए द्वारा निकाले गए विजय जुलूस में शामिल हुए। एनडीए के चतरा से जीत पर प्रखंड के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। विजय जुलूस में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाने के साथ मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया। साथ ही लोग पटाखे आदि छोड़कर विजय की दिवाली मनाई। वहीं कार्यकर्ता देशभक्ति गानों के साथ झूमते हुए विजय जुलूस निकालकर अपना खुशीया का इजहार किया। वहीं विजय जुलूस में पहुंचे विधायक श्री पासवान का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सके बाद जुलूस में शामिल होकर श्री पासवान कान्हाचट्टी बाजार होते हुए राजपुर बाजार तक भ्रमण किया। जुलूस में प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह, शंकर सिंह, राजेश कुमार दुबे, गणेश यादव, लालधारी ठाकुर, प्रदीप पासवान, तिलेश्वर पासवान, शालिग्राम सिंह, अरुण कुमार सिंह, अजय कुमार यादव, केदार पासवान, राजेश ठाकुर आदि शामिल थे।