विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन

0
94

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत लुब्धीया गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में सोमवार को विधिक शिविर का आयोजन किया गया। जहां चतरा के सचिव के निर्देशानुसार ग्रामीणों के बीच कानूनी जागरूकता शिविर के तहत कई जानकारियां बताई गई। जैसे अंधविश्वास मुक्त हो गरीबी उन्मूलन डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास से बचने को लेकर जागरूक करते हुए डालसा टोल फ्री नंबर 15100 पर शिकायत दर्ज करने की बात कही। साथ ही 14 दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में लोगों को जानकारी दिया गया। जहां अपनी समस्याओं का निदान करवा सकते हैं। साथ ही डालसा स्कीम नशा उन्मूलन के बारे में लोगों को बताया गया। उपरोक्त कार्यक्रम गिद्धौर प्रखंड के पीएलभी शम्भु कुमार राणा के नेतृत्व में किया गया।