न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। विधानसभा चुनाव 2024 में सिमरिया विधानसभा के गिद्धौर प्रखंड के 38 मतदान केंद्रों में 29 मतदान केंद्रों पर भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्जवल आगे रहे। जबकि 9 मतदान केंद्रों पर महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा आगे रहे। यही नहीं चुनाव में गिद्धौर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष महावीर दांगी व जेएमम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा भी अपने-अपने मतदान केंद्र में पार्टी को बढ़त नहीं दिला पाए। जबकि राजद प्रखंड़ अध्यक्ष रामदेव के बूथ में महागठबंधन प्रत्यायाी बराबरी रहे। साथ ही प्रखंड बूथ प्रभारी वैद्यनाथ दांगी बूथ नंबर 176, पहरा पंचायत बूथ प्रभारी पुरुषोत्तम कुमार बूथ नंबर 178, बरियातू पंचायत प्रभारी सह मुखिया डेगन गंझु बूथ नम्बर 184, द्वारी पंचायत प्रभारी शंभू कुमार राणा बूथ नंबर 192 व बारिसाखी पंचायत प्रभारी जगदेव कुमार दांगी भी अपने-अपने बूथ पर हार गये। इस दौरान भाजपा के कुमार उज्जवल को गिद्धौर प्रखंड़ में 11320 मत प्राप्त हुआ। जबकि गठबंधन के मनोज कुमार चंद्रा को 8456 मत प्राप्त हुआ और 2864 मत से प्रखंड में आगे रहे।
38 मतदान केंद्रों में 29 पर भाजपा प्रत्याशी रहे आगे
For You