श्रम मंत्री एंबुलेंस को दिखई हरी झंडी व हेरू डैम जीर्णाेद्धार कार्य का किया शुभारंभ

0
291

 

चतरा। सोमवार को राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने जिले के सदर अस्पताल पहुंच स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। मंत्री श्री भोक्ता ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों और चिकित्सकों को साफ-सफाई, पेयजल, दवाई और नियमित चिकित्सकों की उपस्थिति आदि को लेकर कई अहम सुझाव व निर्देश दिए। मौके पर कोरोना महामारी जैसे बीमारी से निपटने हेतु अस्पताल में अधिष्ठापीत पीएसए प्लांट के मॉक ड्रिल में भी शामिल हुए। इसके पश्चात सेंट्रल कॉल फील्ड लिमिटेड टंडवा द्वारा जिला प्रशासन को प्राप्त चार एंबुलेंस को सदर अस्पताल से मंत्री ने सिमरिया, प्रतापपुर, लावालौंग व कुंदा प्रखंडवासियों के सेवा में 4 अत्याधुनिक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उपविकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, एसडीओ मुमताज अंसारी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. श्यामनंदन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह, समाजसेवी नवलकिशोर यादव, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव आदि मौजूद थे।

हेरू डैम जीर्णाेद्धार कार्य का किया शुभारंभ

चतराः राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने सोमवार को नगरपरिषद क्षेत्र अंतर्गत हेरू डैम पहुंच गहरीकरण एवं जीर्णाेद्धार कार्य का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। मौके पर नगरपरिषद उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूश, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, समाजसेवी चन्द्रिका यादव, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा, संवेदक प्रवीणचंद पाठक, मुखिया गुड्डू दुबे आदि मौजूद थे।