
टंडवा(चतरा)। जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर-कठौतिया रेलवे नेक लाईन के निर्माण कार्य के लिए संवेदक द्वारा फुलवरिया गांव के श्मशान घाट की मिट्टी खोदने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस बावत उपायुक्त को ग्रामीणों ने आवेदन देकर अविलंब कार्रवाई की मांग की है। बीते दिनों बैदबिघा गांव में भी रेलवे निर्माण कार्य में जुटी कंपनी राजा कंस्ट्रक्शन द्वारा अवैध तरीके से मिट्टी व मोरम खनन करने का मामला प्रकाश में आया था। वहीं विभागीय स्तर से समुचित कार्रवाई नहीं होने के कारण निर्माण कार्य में लगे संवेदकों का मनोबल सातवें आसमान पर है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में फुलवरिया गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय स्व. रामनंदन तिवारी के वंशजों पर संवेदकों से सांठगांठ व अवांछित लाभ प्राप्त कर करीब 5 से 6 एकड़ सार्वजनिक छठ व श्मशान घाट क्षेत्र का गैरमजरूआ भूमि में मोरम-मिट्टी खनन कराने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों की मानें तो संवेदक द्वारा जहां-तहां 10 से 15 फीट की गहराई तक खुदाई बरसात के दिनों में पशुओं व आमजनों के लिए जानलेवा साबित होगा। जिसके लिए संवेदक व संलिप्त माफियाओं के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की मांग की गई है। आवेदन देने वालों में प्रमोद सिंह, अर्जुन प्रजापति, मनेजर उरांव, रामानुज तिवारी, वकील उरांव, मुकेश कुमार, अजय सिंह, कुन्दन सिंह, गोविन्द उरांव, कमलेश उरांव, लक्ष्मण उरांव, बिन्देश्वर सिंह आदि का नाम शामिल है।