
कुंदा(चतरा): सोमवार को कुंछा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत इचातु गांव निवासी 46 वर्षीय प्रेम यादव की मौत मधुमक्खी काटने से हो गई। परिजनों के अनुसार प्रेम महुआ चुनने जंगल गया था इसी दौरान किसी कारण वश मधुमक्खीओं ने हमला बोल दिया, परिजनों को जब इसकी सूचना हुई तो आनन-फानन में उन्हें प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।