रिपोर्ट महेश कुमार प्रजापति
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी थाना क्षेत्र में चोर गिरोह इन दिनों पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। इटखोरी थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है। ताजा मामला चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इटखोरी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समीप का है। जहां रविवार देर शाम थाना क्षेत्र अंतर्गत रोमी गांव निवासी अरबिंद कुमार के अनुसार कैलाश प्रजापति की बाइक जेएच 02 एजी 6843 इटखोरी भारतीय स्टेट बैंक के समीप लगाकर कुछ खरीदारी के लिए दुकान में गए हुए थे। खरीदारी कर लौटे तो वहां से बाइक गायब था। खूब खोजा लेकिन मोटरसाइकिल नही मिला। जब वहां दुकान में सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया तो अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल की चोरी कर फरार होते दिखे। बताते चलें कि 31 अगस्त 2021 को आजीविका सखी समूह की महिला सदस्य से एक लाख 94 हजार रुपए दिनदहाड़े बाइक सवार दो लुटेरे रुपये से भरा बैग महिला के हाथ से छीन कर फरार हो गए थे। वही एक सप्ताह बाद दूसरी घटना मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे 50 हजार रुपये चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। लेकिन चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ज्ञात हो की जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए होने के बावजूद थाना क्षेत्र सहित आस-पास के इलाकों में दोपहिया वाहन चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। हाल यह है कि दुकान, मकान, सरकारी कार्यालय सहित किसी भी जगह से बाइक चोरी हो जाती है। सीसीटीवी कैमरे लगे होने का जरा सा भी भय चोरों में नहीं दिखा रहा।