भाजपा प्रत्याशी ने इटखोरी व मयूरहंड में किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, किया क्षेत्र का दौरा

0
349

इटखोरी( चतरा)। शनिवार को एनडीए के सिमरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास के शनिवार को इटखरी व मयूरहंड प्रखंड में चुनाव कार्यालय खोला गया। इटखोरी चौक स्थित हजारीबाग रोड में बिभु सिंह के घर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन प्रत्याशी श्री दास ने विधिवत पूजा पाठ कर किया। इस दौरान उज्जवल में कहा कि हर  क्षेत्र में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। सिमरिया में भाजपा की जीत निश्चित है। मौके पर मंडल अध्यक्ष देव कुमार सिंह, महामंत्री शिव कुमार राणा, रामकुमार सिंह, सुरेश सिंह, डोमन राणा, विजय दांगी, शंकर चंद्रवंशी, अनिल सिंह, योगेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, सीताराम दांगी, राजेंद्र राणा, रामप्रसाद राणा, रामाधार राम, सुधीर राय, राजेंद्र राम, बसंत नारायण सिंह, डॉ. ऋषि, शक्ति सिंह, कैलाश सिंह आदि मौजूद थे। कार्यालय उद्घाटन के उपरांत श्री दास पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के शहरजाम, हलमत्ता, टोनाटांड पंचायत के दर्जनों गांवों का दौरा कर कमल पर बटन दबाकर जीत का आशीर्वाद लिया।