
प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा वॉटर स्प्रिंकलर मशीन: एसडीओ सन्नी राज
प्रति वाहन 12 हजार लीटर की है जल क्षमता। प्रत्येक महिना परियोजना क्षेत्र में ढाई हजार किलोमीटर तक करेगा परिचालन : जीएम अमरेश कुमार सिंह
टंडवा (चतरा) आम्रपाली परियोजना क्षेत्र में कोल परिवहन के दौरान होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु प्रबंधन द्वारा शनिवार से 12 हजार लीटर जल क्षमता वाले दो फॉग कैनन लगाये हैं। जल छिड़काव करने वाले दोनों (फॉग कैनन ) मशीनों के सामने एसडीओ सन्नी राज ने नारियल फोड़ने के बाद हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया। एसडीओ श्री दास ने लोगों से कहा कि कोयले के उड़ने वाले धूलकणों को नियंत्रित करने में ये स्प्रिंक्लिंग मशीन बहुत हीं महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। वहीं जीएम अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त वाहन परियोजना क्षेत्र में प्रतिमाह ढाई हजार किलोमीटर तक चलाया जायेगा। जो सीसीएल प्रबंधन के पर्यावरणीय व सामाजिक दायित्व निर्वहन के प्रति सतत प्रयासरत रहने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मौके पर जीएम (ऑपरेशन) ए.के.बी. सिंह,पीओ मोहम्मद अकरम, स्टाफ अधिकारी (असैनिक)रंजन प्रधान, उप- प्रबंधक (पर्यावरण) मोनू कुमार राय, सीएसआर अधिकारी मोहसिन रज़ा, रामानंद पंडित, संजय कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।