
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ के आधा दर्जन गांवों में नेटवर्क नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को उपयुक्त रमेश घोलप को आवेदन दिया है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि पिंडारकोंण, गंडके, लोहड़ी, सरहेता, जमुआ, लुब्धिया, पूर्णाडीह आदि गांव में किसी भी कंपनी का नेटवर्क स्थापित नहीं है। नेटवर्क नहीं होने के कारण विद्यालय, जन वितरण प्रणाली दुकान, सीएससी संचालन में काफी परेशानी होती है। इस संबंध में सांसद, विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उक्त समस्या से कई बार अवगत कराया गया। परंतु अब तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है। मीडिया के द्वारा कई बार खबर भी प्रकाशित की गई। ग्रामीणों ने उपायुक्त से क्षेत्र में नेटवर्क का लेकर मोबाईल टावर लगवाने की मांग की है। साथ ही कहा है कि उपरोक्त गांवों में नेटवर्क नहीं मुहैया कराया जाता है, तो विधानसभा आम चुनाव 2024 में वोट बहिष्कार करेंगे। आवेदन देने वालों में उप मुखिया गणेश सिंह, बबलू गुप्ता, अजीत कुमार गुप्ता आदि शामिल हैं।