डीटी ऑपरेशन ने कोल खनन क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

0
9

टंडवा (चतरा) शनिवार को सीसीएल के मगध आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के निरीक्षण करने डीटी ऑपरेशन चंद्रशेखर तिवारी पहुंचे। परियोजना प्रबंधन द्वारा औपचारिक स्वागत के बाद ने उन्होंने कोल परियोजना क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जानकारी देते हुवे अभिषेक आनंद ने बताया गया कि सत्र 2025-26 में कोल उत्पादन व प्रेषण से संबंधित जारी 24 मिलियन टन वार्षिक लक्ष्य को हासिल करने हेतु उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। उक्त मौके पर जीएम नृपेंद्र नाथ, स्टाफ ऑफिसर (खान) डी. के. सिंह, परियोजना पदाधिकारी सदाला सत्यनारायण, वीपीआर के जीएम जी. रेड्डी समेत अन्य मौजूद थे।