चतरा। विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होना है। लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो एवं सभी मतदाता मत के प्रति जागरूक होकर मतदान केंद्र पहुंच मतदान करें। इसके लिए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी व प्रखंड स्तरीय अधिकारी द्वारा दोनों विधानसभा क्षेत्र के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ के अलावे विभिन्न क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम के तहत रात्रि चौपाल, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता रैली, मतदाता शपथ, सेल्फी और हस्ताक्षर अभियान समेत अन्य कार्यक्रम कराएं जा रहे है। वहीं विधानसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन हेतु सामान्य प्रेक्षक चतरा अमृतेश औरंगाबादकर की उपस्थिति में चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्बर को डीएमएफटी सह डीआरडीए प्रशिक्षण हॉल चतरा में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को विधानसभा चुनाव 2024 के निमित चतरा एवं सिमरिया विधानसभा अन्तर्गत ईवीएम/वीवी पैट की तैयारी (कमीशनिंग) हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सहायतार्थ कर्मी/पर्यवेक्षक को राज्य सम्पोषित 2 बालक उच्च विद्यालय, चतरा में प्रशिक्षण दिया गया।