गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सलगा गांव में यदुवंशियों ने शनिवार को शिव मंदिर के प्रांगण में शांति वं समाज की एकजुटता बनाए रखने को लेकर समारोहर्पूवक गोवर्धन पूजा का आयोजन किया। पूजा समारोह की अध्यक्षता समाज के हेमंत यादव व संचालन सलगा निवासी रामदेव यादव ने किया। जबकी पूजा हुली यादव के द्वारा किया गया। वहीं पूजा में समाज के लोगों के साथ शामिल जनप्रतिनिधि राधे-कृष्णा से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर समाज की एकजुटता की कामना की। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष समाज के लोगों द्वारा मिलकर गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा पंडित कामेश्वर पांडेय के द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर लोगों ने समाज से कुरुतियों को हटाने व आगे बढ़ाने पर चर्चा की। साथ ही इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत-भजन भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में द्वारी मुखिया जगदीश यादव, उप मुखिया गणेश यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, समाजसेवी कोमल यादव, रामकुमार यादव, संजय यादव, भुनेश्वर यादव, नंदू यादव, चांदो यादव, आदित्य यादव सहीत भारी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।