न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाहा पंचायत के बिहिया गांव के तारीपर टोला में आजादी के 76 वर्ष बाद बिजली पहुंचेगी। ज्ञात हो कि गांव में बीजली नही पहुंचने को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर वोट बहिष्कार के नारे के साथ 10 दिनों का अल्टीमेटम प्रशासन को दिया था। वहीं ग्रामीणों के मांग के बाद महज सात दिन में उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग को निर्देश दिया कि जांच कर गांव में बीजली मुहैया कराने की कार्रवाई करें। जिसके अलोक में बिजली विभाग के जेई प्रेम दास बिहिया-तरीपर टोला पहुंचे और ग्रामीणों से बात कर समस्या से अवगत हुए और टोले का सर्वे कराते हुए, आश्वासन दिया कि जल्द गांव में बिजली आपूर्ति होगी। इधर ग्रामीणों ने पत्रकारों के साथ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए मतदान करने का निर्णय लिया है। वही कुछ ग्रामीणों ने कहा कि पहले पोल या तार गिरा दिया जाए, जिससे हमलोगों को विश्वास हो सके। मौके पर बिजली विभाग के जेई के साथ पंचायती राज विभाग पदाधिकारी युगेश शर्मा, मोहम्मत सदाम, चन्दन विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, पिंटू यादव, मुखिया प्रतिनिधि विकास यादव, तारा देवी व ग्रामीण उपस्थित थे।