ऐसे मनाई गई सरदार पटेल की 150 वीं जयंती

0
397

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र स्थित सनहा तथा उरदा के ग्रामीणों द्वारा पटेल चौक में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती दिपावली पर हर्षाेल्लास पूर्वक मनाई गई। इस दौरान प्रतिमा के समक्ष मौजूद लोगों ने दीप प्रज्वलित करने के पश्चात पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। ग्रामीणों ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व तथा कृतित्व का स्मरण कर उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रतिबद्धता दुहराई। मौके पर रोहन महतो, सुनील महतो, विनोद महतो, मुनेश्वर महतो, राजेश सिधवर, टेकलाल महतो, दीप नारायण महतो, सुरेश महतो, रितेश पटेल व जवाहर महतो समेत अन्य मौजूद थे।