श्रम मंत्री ने राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान

0
646

न्यूज स्केल संवाददाता
कान्हाचट्टी(चतरा)। राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता ने शुक्रवार को कान्हाचट्टी प्रखंड के दर्जनों गांव में चतरा विधानसभा के महागठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के समर्थन में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने के साथ युवा यशश्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हांथों को मजबूती प्रदान करने की अपील की। इस दौरान कान्हाचट्टी बाजार में राजद के चुनावी कार्यालय का मंत्री ने उद्घाटन किया।

वहीं उन्होंने कंदरी, केंदुवा सहोर, गड़िया, अमकुदर, बनियाबान्ध, पथेल आदि दर्जनों गांवो का भ्रमण कर क्षेत्र व राज्य के विकास के लिए राजद उम्मीदवार वोट कर विजय बनाने की अपील की। वहीं ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह ढोल-बाजे के साथ मंत्री का स्वागत किया गया।