न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बुधवार को कुंदा प्रखंड अंतर्गत बौधाडीह पंचायत बूथ संख्या 273 अंतर्गत डोकवा गांव में सीओ दीपक मिश्रा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कि 13 नवंबर को मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे और किसी भी प्रलोभन में नहीं आएंगे। उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने और लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अभियान में बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, सीआई सोनू कुमार, पंचायत सेवक समेत बड़ी संख्या ग्रामीण शामिल थे।
स्वीप के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, मतदाताओं को दिलाई गई निष्पक्ष मतदान की शपथ
For You