न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत दुंबी निवासी दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी केे घार पत्रकारों द्वारा 6ठी पुन्यतिथि बुधवार को मनाई गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील कश्यप, सचीव मोकीम अंसारी, कल्ब से जुड़े पत्रकारों के साथ महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा दिवंगत पत्रकार के घर पहुंचकर परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजली दी। साथ ही सभी ने दिंवगत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। पत्रकारों ने कहा कि आज चंदन तिवारी हमारे बीच भले नहीं हैं परंतु उनकी यादें हमारे साथ मौजूद हैं। ज्ञात हो कि दिवंगत पत्रकार चंदन तिवारी की हत्या सुनियोजित तरीके से बेरहमी से 30 अक्टूबर 2018 के रात में कर दी गई थी। हालांकि कुछ हत्यारों के विरुद्ध कानूनी कारवाई करते हुए पुलिस जेल के सलाखों के पीछे भेजा गया था। वहीं कुछ ऐसे दरिंदे भी है जो अभी भी उनके विरुद्ध कोई कारवाई नहीं हुई है। ज्ञात हो कि दिंवगत की पत्नी को घटना को उग्रवादी हिंसा से जोड़ते हुए नौकरी दी गई है। सूत्रों की माने तो हत्या में टीएसपीसी के उग्रवादियों के संलिप्ता की बात कही गई है और उसी के आधार पर दिंवगत की पत्नी को उग्रवादी हिंसा के तहत सरकारी नौकरी दी गई है। इस अवसर पर दिंवगत के पिता रघुविर तिवारी आदि उपस्थित थे।
दिवंगत पत्रकार की मनाई गई 6ठी पुन्यतिथि, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, नक्सली हत्या में पत्नी को मिली है नौकरी
For You