न्यूज स्केल संवाददाता
कान्हाचट्टी(चतरा)। कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत के वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील प्रकाश को लिचिात आवदेन देकर अबूआ आवास में अनियमितता की शिकायत करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है की मुखिया और पंचायत सेवक के मिली भगत से अनियमितता बरती गई है, ग्रामीणों का कहना है मुखिया अपने कार्यकर्ता जो सुखी संपन्न और चार पहिया वाहन, पक्का घर, जेसीबी मशीन, सेविका और सहायिका हैं, उन्हें पूर्व में प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया गया था। अब उन्हें भी अबूआ आवास की अनुशंसा की गई है। दुसरी ओर जो ग्रामीण आज भी पक्के घर के लिए तरस रहे हैं, उन्हें उक्त योजना के लाभ से वंचीत रखा गया है। यहां तक की एक ही घर में दो से तीन परिवारों को आवास आवंटित किया गया है। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुरोध किया है की इसकी त्वरित जांच कर सूची को रद्द किया जाए और जो पदाधिकारी दोषी पाए जाते हैं उनपर तात्कालिक कार्रवाई की जाए। साथ ही ग्रामीणेां ने कहा कि यदि इसकी जांच प्रखंड कार्यालय से नहीं की जाती है तो उपायुक्त को आवेदन देकर जांच करवाने और प्रखंड कार्यालय में धरना भी दिया जाएगा।
अबूआ आवास में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को दिया आवेदन, जांच की मांग
For You