न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के पत्थलगड़ा प्रखंड में बुधवार को तूफानी दौरा कर महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी मनोज कुमार चंद्रा ने जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान की शुरुआत नावाडीह-बाजोबर गांव भ्रमण कर बड़े बुजुर्गों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर किया गया। इस दौरान बुजुर्ग, महिलाओं व ग्रामीणों ने गर्म जोशी से महागठबंधन प्रत्याशी को स्वागत किया। जिसके बाद चौथा, बेलहर, कुब्बा, बरवाडीह, सुभाष चौक, पत्थलगड़ा, सिंघानी, तेतरिया, लंबोइया, नोनगांव, मेराल, खेरा, जेहरा, समेत दर्जनो गांवों का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और जेएमएम के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान लोगों ने सिमरिया विधानसभा के पूर्व विधायक रामचंद्र राम द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए, पुत्र श्री चंद्रा को भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया। श्री चंद्रा ने क्षेत्र के संपूर्व विकास के लिए एक बार जीत का आशीर्वाद मांगा और कहा कि जिस तरह से मेरे पिता क्षेत्र में लोगों के लिए उपलब्ध रहते थे और एक सूत्र में बांधकर चलते थे। उसे अनुकरण करते हुए सभी को साथ लेकर चलुंगा।
महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी ने चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, मांगा एक मौका
For You