बीडीओ ने की पीएम आवास की समीक्षा, सहायिका चयन को लेकर पहरा में आम सभा

0
282

 

गिद्धौर(चतरा)। शनिवार को गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा संबंधित कर्मियों के साथ बैठक कर की। बीडीओ ने संबंधितों को प्रधानमंत्री आवास प्लस की सूची में छूट हुए लाभकों को चिन्हित कर कागजात की तैयार करने का निर्देश दिया है। वहीं लंबित आवास को 15 अप्रैल तक शत प्रतिशत पूर्ण करने, एक सप्ताह के अंदर द्वितीय व तृतीय क़िस्त की राशि का भुगतान करने तथा आवास निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही बाबा साहब भीम राम अम्बेडकर आवास को भी 15 अप्रैल तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में पीएम आवास प्रखंड कोडीनेटर फरहत नाजनी, आनंद कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
नोट फोटोः- पीएम आवास की बैठक करते बीडीओ

सहायिका चयन को लेकर पहरा में हुआ में आम सभा

गिद्धौर(चतरा)। शनिवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पहरा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 89 भाग एक में सहायिका चयन को लेकर पंचायत सचिवालय में आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह इटखोरी बीडीओ अन्वेशा ओना की उपस्थिति में हुई। आम सभा में आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र से सहायिका पद को लेकर 10 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें जांच उपरांत दामोदर साव की पत्नी नेहा कुमारी का चयन किया गया। बताया गया कि नेहा कुमारी की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। मौके पर मुखिया बेबी देवी, वार्ड सदस्य व समाज सेवी मुकेश कुमार साव सहित महिला व पुरुष उपस्थित थे।