बीडीओ व सीओ ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

0
458

पत्थलगड़ा(चतरा)। रविवार को पत्थलगड़ा प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावीत मेराल पंचायत के मतदान केंद्रों का निरीक्षण अंतर्गत आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कलिंदर साहू, सीओ उदल राम एवं थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। पदाधिकारियों ने उच्च विद्यालय खैरा व उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेराल के भौतिक निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्धता की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर विकलांग/बुढ़े मतदाताओ के लिए ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि वैसे मतदाता अपना मतदान कर केंद्र तक पहुंचकर कर सकें। थाना प्रभारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर सरुक्षा के व्यपक प्रबंध किए जाएंगे। मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रभारी मोहम्मद असलम, मुखिया नीतू कुमारी, बूथ सुपरवाइजर लीलावती कुमारी, मिथलेश कुमार, संजय दास आदि शामिल थे।