गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मझगांवा पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारकोण में कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज की प्रखंड स्तरीय बैठक रविवार को संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता रंजीत कुमार पांडेय व संचालन लम्बोदर पांडेय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करने के उपरांत स्वस्तिवाचन कर किया गया। बैठक में समाज के उत्थन को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के जितने भी विप्र बंधु छूटे हुए हैं। उन्हें संगठन से जोड़ते हुए साथ लेकर चलना है। ताकी एकता बनी रहे। साथ ही समाज के विकास पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। मौके पर अजय पांडेय, विकास पांडेय, अशोक पांडेय, रविंद्र पांडेय, यसवंत पांडेय, प्रमोद पांडेय, मुकेश पांडेय, परमानंद पांडेय, निमधारीय पांडेय, कृष्णा पांडेय, बैजनाथ पांडेय आदि उपस्थित थे।