कुंदा(चतरा)। जिले के अति उग्रवाद प्रभावीत कुंदा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इचातु गांव के लोग पिछले दो साल से नए ट्रांसफरमार लगाने का मांग विभाग से कर रहे हैं। लेकिन विभाग की ओर से अभी तक कोई पहल नही की गई। ग्रामीणों ने बताया कि उपरोक्त जानकारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों को भी दी गई थी। लेकिन किसी ने इसे प्रथमिकता नही दिया। हलांकि संबंधित क्षेत्र के मुखिया मनोज साहू ने पहल करते हुए उपायुक्त को इस संदर्भ में आवेदन दिया था। फिर भी समस्या यथावत है। जिसका खामियाजा है कि आज भी गांव में बीजली की आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने पुनः मांग किया है विभाग जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की कार्रवाई करे, ताकि गांव में बिजली की समस्या दूर हो सके। ग्रामीण इंद्रदेव यादव, सुधीर यादव, ब्रह्मदेव यादव, उदय यादव, बलराम यादव, प्रदीप यादव, मुकेश यादव आदि ने कहा है कि लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं और अब वे इसका समाधान हर हाल में चाहते हैं। यदि फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेंगे।