24 घंटे के बाद सिकंदर का हुआ पोस्टमार्टम, तीन लिए गए हिरासत में, परिजनों ने की नौकरी व मुआवजे के साथ दोषियों को सजा की मांग

0
761

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/इटखोरी। जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव निवासी 35 वर्षीय सिकंदर भुइयां का शव रविवार को बरामद किया गया। परिजनों का अरोप है कि युवक की हत्या कब्रिस्तान के विवादित भूमि को लेकर हुई है। मृतक सिकंदर के दोनों आंख फोड़ दिया गया, साथ हीं उसके शरीर पर जले का निशान है। बताया गया कि वह रविवार की सुबह घर से बाहर निकाला था। जब घर नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजबीन करने लगे। इस दौरान गांव के ही कब्रिस्तान के किनारे में उसका शव मिला। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंचे बीडीओ और थाना प्रभारी को अक्रोशित ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था। जिन्हें डीएसपी और एसडीएम आदि अधिकारी के घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के बाद मुक्त कराने के उपरांत देर रात शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा ले गई।

वहीं पोर्स्टमार्टम के उपरांत सोमवार को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव में पुलिस की तैनाती करते हुए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। वहीं परिजनों में प्रशासन से दोषयों को सजा दिलाने के साथ एक आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने की मांग की है। दुसरी ओर भाजपा नेता सुजित भारती गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए जिला प्रशासन से दोषियों को सजा व परिजनों को नौकरी की मांगकी। इधर डीएसपी ने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण है। वहीं मामले में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जबकी विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गांव में पुलिस की तैनाती की गई है।