न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अंचल क्षेत्र के शिला ओपी अंतर्गत शिला बाजार स्थित केसर हिंद की जमीन पर किए गए अतक्रमण को मुक्त कराया गया। मुख्य सड़क किनारे स्थित उक्त जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण कर दिया गया था। दुकानदारों को कई बार नोटिस देकर दुकानों को हटाने का निर्देश अंचलाधिकारी के द्वारा दिया गया था। लेकिन आदेश के बाद बाद भी दुकान नहीं हटाने वालों के विरुद्ध सोमवार को कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को जेसीबी के जरिए हटाया गया। मौके पर अंचल अधिकारी गौरव राय, सिमरिया थाना प्रभारी मानव मयंक तथा शीला ओपी प्रभारी राहुल दुबे सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे ।