न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ कार्यालय में बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र एक वर्ष में भी नहीं बन पाता है। जिससे प्रखंड़ के लोग आए दिन काफी परेशान रहते है। ऐसा ही एक मामला गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बारियातु पंचायत अंतर्गत इचाक गांव का है। इचाक गांव निवासी आनंद कुमार भारती ने बताया कि मैं अपनी पुत्री दिव्या कुमारी लगभग 6 वर्ष के जन्म प्रमाण पत्र बनाने को लेकर प्रखंड़ कार्यालय में 24/9/2023 को आवेदन किया था। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी मेरी पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिला है। उसने बताया कि गिद्धौर प्रखंड कार्यालय से इचाक की दूरी लगभग 15 किलो मीटर है। मैं आवेदन करने के बाद एक वर्ष से लगातार प्रखंड़ कार्यालय का चक्कर काट रहा हुं। इस दौरान कर्मियों द्वारा तरह-तरह की बात बताकर मुझे लौटा दिया जाता है। आनंद कुमार भारती ने प्रखंड़ विकास पदाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी से अपनी पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र बनाने की मांग की है।