
न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। सोमवार को कुंदा प्रखंड कार्यालय में 14वें बीडीओ के रूप में साकेत कुमार सिन्हा ने योगदान दिया। सर्वप्रथम बीडीओ ने कार्यालय में उपस्थित कर्मियों से मिलकर उनका परिचय प्राप्त किया। वही योगदान देने के उपरांत उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप सभी कार्यों का ससमय निष्पादन करना, जन समस्याओं का शीघ्र समाधान करना एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जरूरतमंद आम लोगों तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। वही आगे उन्होंने कहा कि प्रखंड में सभी विकास कार्यों को गति दी जायेगी। ताकी प्रखंड में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक आम लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।