शांति व सद्भावना के साथ माता के प्रतिमाओं का हुआ विर्सजन, हर्साेल्लास के साथ जिले में दुर्गा पूजा संपन

0
168

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/गिद्धौर/सिमरिया/प्रतापपुर। देवी आराधना का पर्व नवरात्र एवं अधर्म पर धर्म के विजय का प्रतीक दशहरा बीते देर शाम माता दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के पूजा पंडालों व देवी मंडपों में शनिवार को मां दुर्गा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसके उपरांत जिला मुख्यालय के अलावे प्रखंडों में देर शाम माता के जयकारे के साथ विसर्जन जुलूस निकालकर नदी, घाटों व जलाशयांे मंे मां दुर्गा के साथ अन्य देवी देवताओं के प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। सिमरिया प्रखंड के बानासाडी दुर्गा पूजा समिति द्वारा डांडिया और जागरण का आयोजन कर दर्शकों को खूब झुमाया। जबकि पुराना अखाड़ा सिमरिया बाजार टांड, बेलगडा, डाडी, एदला, देल्हो, जबड़ा, बगरा, नवादा, सिला इचाक, चौपे आदिगांवों में भी स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस दौरान एसडीओ सन्नी राज, एसडीपीओ प्रदीप कुमार, बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद सीओ गौरव कुमार राय, थाना प्रभारी मानव मयंक, ओपी प्रभारी राहुल दुबे उपद्रवियों पर विशेष नजर रखे हुए थे। दुसरी ओर संबधित प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी के द्वारा पूजा पंडालों व मेला का निरीक्षण किया गया।