भक्ति जागरण के साथ महिषासुर वध का अद्भुत नज़ारा देखने उमड़ी भीड़

0
231

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी दुर्गा पूजा पंडाल में चलंत महिषासुर वध का अद्भुत नज़ारा दिखाया गया। जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। साथ ही ठाकुरबाड़ी परिसर में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन पूजा समिति अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, मुखिया निर्मला देवी, विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी, उपाध्यक्ष परनाथ दांगी, निरंजन दांगी, मीडिया प्रभारी घनश्याम कुमार दास आदि ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं दशमी पर गिद्धौर मुख्य चौक में मेले का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में लोग पहुंचे। ठाकुरबाड़ी परिसर में भक्ति जागरण के साथ चलंत महिषासुर वध के अद्भुत नजारे की लोगों ने जमकर सराहना की।