
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के इचाक देवी मंडप के समीप दुर्गा पूजा के अवसर पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद थे। इसी बीच दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई और इचाक निवासी दीपेंद्र सिंह के पुत्र ऋतिक कुमार व मोहित कुमार तथा स्वर्गीय जानकी सिंह के पुत्र दीपेंद्र सिंह घायल हो गए। घटना के संबंध में पीड़ितों ने बताया कि गांव के ही बजरंग सिंह, लौकी सिंह, गोलू सिंह, गौतम सिंह, पिंटू सिंह व सकलदेव सिंह के साथ आपसी विवाद है। जिसे लेकर सभी मिलकर शुक्रवार देर रात करीब 1ः00 बजे जमकर मारपीट कर दिया। तीनो घायल थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने इंजुरी काट इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है। जांच पड़ताल की जा रही है।