लोडेड पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, सहयोगी हुआ फरार

0
356

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/टंडवा। जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चट्टी गाडीलौंग से अवैध लोडेड पिस्टल के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने सहयोगी के साथ किसी बड़ी को घटना अंजाम देने के फिराक में रेकी कर रहे थे। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुवे एक युवक को दबोच लिया। जबकि उसका सहयोगी मौके से भागने में सफल रहा। सूत्रों की मानें तो थाना क्षेत्र के कामता गांव निवासी गिरफ्तार युवक द्वारा बड़े राज उगले जाने की संभावना है। फिलहाल पुलिस तहकीकात में जुटी है। वहीं फरार युवक व उनके सहयोगियों को दबोचने के लिए हर संभावित जगहों में तेजी से छापेमारी कर रही है।