विसर्जन में शामिल हाथी हुआ बेकाबू, पटक-पटककर एक युवक को मारा, कार, बाइक और दुकानें तोड़ीं, दहशत में 8 गांव के लोग, देखें VDO

0
1530

न्यूज स्केल
पटना/सारण। विहार के सारण अंतर्गत एकमा में शनिवार को दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में शामिल हाथी अचानक बेकाबू हो गया। इस दौरान हाथी ने एक युवक को पटक-पटककर मार दिया। इससे पहले हाथी ने मुख्य सड़क पर जमकर उत्पात मचाते हुए कई बिजली के पोल तोड़ने के साथ 2 कार, 3 बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।

करीब एक घंटे तक हाथी की कारण बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं थोड़ी देर बाद हाथी को महावत और मेले में मौजूद लोगों की मदद से काबू कर लिया गया। इसके बाद उसे उस बगीचे में ले जाकर जहां वो रहता था, उसे एक पेड़ से बांध दिया गया।

लेकिन थोड़ी देर बाद हाथी फिर भड़क कर, रस्सी तोड़ी और एक युवक को पटक-पटककर मार दिया। उसके बाद हाथी वहां से भाग गया। घटना एकमा के भुइली गांव के पास की है। हाथी अब भी पकड़ से दूर है। ऐसे में आसपास के 7 से 8 गांवों के लोग दहशत में हैं। पुलिस और वन विभाग टीम हाथी को पकड़ने में लगी है।

मृतक तारकेश्वर यादव के छोटे भाई ने बताया कि हाथी को लेकर लोग बगीचे की और गए थे। वहां पर उसको बांधने की कोशिश की गई, लेकिन रस्सी को तोड़कर वो फिर से उत्पात मचाने लगा। इस बीच उनके बड़े भाई को पटक पटक कर मार दिया।

जानकारी के अनुसार हाथी के पीछे-पीछे वन विभाग और जिला प्रशासन टीम लगी हुई है। वन विभाग हाथी को ट्रैकुलाइज करने की तैयारी में है, लेकिन टीम के पास ट्रैकुलाइजर नहीं है। मुजफ्फरपुर से मंगवाया गया है।