सांसद कालीचरण सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत, रांची रिम्स रेफर, भर्ती

0
539

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। भाजपा सांसद कालीचरण सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल चतरा के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं जैसे ही सांसद के तबीयत बिगड़ने की सूचना लोगों को मिली वैसे सदर अस्पताल परिसर उनके समर्थकों से भर गया। इस दौरान अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे ब्लड प्रेशर तथा गैस से पीड़ित है। बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह से ही उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। क्षेत्र से आए लोगों के विशेष आग्रह पर सांसद श्रीा सिंह एक समारोह में शामिल होने कान्हाचट्टी गए हुए थे। इसी बीच उन्हे पेट में हल्का दर्द महसूस हुआ और आनन फानन में उन्हे सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया। इस दौरान सांसद श्री सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज सुबह से बीपी लो था, ग्रामीणों के आग्रह पर मुझे कान्हाचट्टी के एक समारोह में जाना पड़ा। उसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई थी। अभी मैं पूर्ण रूप से राहत महसूस कर रहा हूं, चिकित्सकों की सलाह पर मैं रांची जा रहा हूं। जल्द ही स्वस्थ होकर आप सबों के बीच में रहूंगा।