*घाघरा चांदनी चौक दुर्गा पूजा समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0
102

झारखण्ड/गुमला -घाघरा चांदनी चौक दुर्गा पूजा समिति द्वारा दशहरा के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव,इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार,थाना प्रभारी तरुण कुमार, जिला परिषद सदस्य सतवंती देवी,भाजपा नेता अशोक उरांव, पूर्व उपप्रमुख कृष्ण कुमार लोहरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। वही कलाकारों द्वारा भक्ति हिंदी भोजपुरी नागपुरी जैसे कई गीतों पर नृत्य गीत प्रस्तुत किए गए। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है आप सभी श्रोता शांतिपूर्ण अनुशासन में रहकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाएं। माता रानी का आप सभी पर आशीष बना रहे। वही अन्य अतिथियों ने भी संबोधन करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में कार्यक्रम का लुफ्त उठाने की बात कही। इसके पूर्व अतिथियों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों में समिति के कई सदस्य ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे