*गुमला में हर्षोल्लास से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया भक्तिमय गीतों और नम आंखों से दी गई माता रानी को विदाई* * शोभायात्रा यात्रा में घर-घर आरती उतार लोगों ने मां से मांगी अपनी-अपनी मन्नतें* *विश्व का कल्याण हो सभी प्राणियों के साथ सद्भावना हो अधर्म का नाश और धर्म की विजय हो का संकल्प के साथ शांति जल ग्रहण किया गया* * श्री बड़ा दुर्गा मंदिर में आयोजित शांति जल में गौ माता भी इस पावन अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई*

0
98

झारखण्ड/गुमला – गुमला में धूमधाम से मां दुर्गा पूजा पंडालों द्वारा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया इस मौके पर भक्ति मय गीतों के साथ ही गाजे-बाजे के साथ परंपरागत तरीके से नगर भ्रमण करते हुए सभी पूजा पंडाल में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन छठ तालाब सिसई रोड़ पर किया गया यहां बताते चलें कि शनिवार को गुमला में हर्षोल्लास पूर्वक विसर्जन जुलूस निकाला गया और इस मौके पर घर-घर में शक्ति की देवी मां दुर्गा की आरती उतार मां को विदाई दी गई गुमला जिला प्रशासन द्वारा इस मौके पर विसर्जन जुलूस को लेकर सक्रिय होकर पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी एवं चौक चौराहों पर पुलिस ड्यूटी पर तैनात किए गए थे वहीं ट्राफिक व्यवस्था को लेकर सक्रिय होकर पुलिस टीम द्वारा निरंतर काम किया जा रहा था।

‌वहीं मूर्ति विसर्जन के बाद सभी पूजा पंडाल में परंपरागत तरीके से शांति जल ग्रहण किया गया इस मौके पर श्री बड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में आचार्य यमुना पाठक, पंडित हरिशंकर त्रिपाठी, एवं पुरोहित की अगुवाई में समिति के रमेश कुमार चीनी एवं निर्मल गोयल द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव पर आचार्य एवं पुरोहितों का चरण स्पर्श कर उपहार एवं दक्षिणा दी गई वहीं शांति जल ग्रहण कराते हुए आचार्य ने सभी सनातनियों को संकल्प कराते हुए कहा कि विश्व का कल्याण हो सभी प्राणियों में सद्भावना हो अधर्म का नाश और धर्म की विजय हो का संकल्प दिलाते हुए कहा कि मां दुर्गा देवी शक्ति की देवी मां है और यह संदेश भी देती है कि जब-जब अधर्म होगा धर्म की ही विजय होती है मां दुर्गा सभी को एक सूत्र में रहकर और आपसी भाईचारे के साथ रहकर विश्व का कल्याण हो मानवों में मानवता हो और प्राणियों में भी सद्भावना हो यह जरूरी है।

यहां बताते चलें कि गुमला के श्री बड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे शांति जल में अचानक एक गौ माता भी आ पहुंची और उसने भी बड़े ही शांति भाव से कुछ मिनटों तक सभी लोगों के बीच शांति जल ग्रहण के मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।