* घाघरा थाना क्षेत्र में जंगली भालू ने ग्रामीण को किया जख्मी प्राथमिक उपचार किया गया* * जंगल के समीप खेत में आलू की फसल देखने गया था ग्रामीण सुदर्शन भगत अहले सुबह वक्त भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था*

0
69

झारखण्ड/गुमला -सेरेंगदाग पकरीपाट निवासी सुदर्शन भगत को जंगली भालू ने हमला कर घायल कर दिया।मुख्यालय से दूरी होने के कारण ग्रामीणों द्वारा घायल को मोटरसाइकिल में लेकर रविवार को सुबह 9 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचे।जहां प्राथमिक उपचार चिकित्सक द्वारा किया गया। घटना के संबंध में सुदर्शन भगत ने बताया कि वह आज प्रातः 5:45 में सलगी हड़डूबा के जंगल के समीप खेत में लगाए आलू देखने के लिए लगे गूंदली खेत की के रास्ते वह जा रहा था ।इसी बीच अचानक जंगली भालू ने हमला कर दिया। हालांकि सुदर्शन ने हिम्मत दिखाते हुए भालू से सीधे लड़ाई कर दी। जिससे भालू का सुदर्शन शिकार नहीं बन सका।इसी क्रम में भालू ने मुंह से सुदर्शन का हाथ को काट डाला। जिससे सुदर्शन घायल हो गया। इसके बाद जंगली भालू वहा से भाग गया।घटना की सूचना मिलने पर मजदूर नेता सनिया उरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच घटना की जानकारी ली।वही वन विभाग के फॉरेस्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच घायल का आर्थिक सहयोग किया।