न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड के दुर्गा मंडप के समीप बाजार रोड़ में शुक्रवार को सुदीक्षा ब्यूटी पार्लर एंड श्रृंगार स्टोर का उद्घाटन मुखिया मनोज कुमार साहू ने विधिवत फीता काटकर किया। वही श्रृंगार स्टोर के संचालक रिंकी गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां आत्यधुनिक सुविधाओं से लैस ब्यूटी पार्लर केबिन की व्यवस्था है। जहां महिलाओं को बेहतर सेवा देने के लिए सेटअप तैयार किया गया है। साथ ही हमारे यहां फेशियल, मेहंदी, फेस वैक्स, ब्लीच हेयर कट, स्टाइल पार्टी मेकअप, आईब्रो मेकिंग किया जाता है। इसके अलावे पार्लर कोर्स भी सिखाया जाता है। सभी प्रकार की श्रृंगार व कॉस्मेटिक सामान सस्ते दर पर उपलब्ध है। मौके पर आचार्य किसलय मिश्रा, कृष्णा कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार सौंडिक, पवन कुमार गुप्ता, मोहन गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे।