न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/टंडवा। जिले के औद्योगिक नगरी टंडवा स्थित एनटीपीसी पावर प्लान्ट के अंदर सिंघानिया कंपनी के साइड में अवैध बालू का भंडारण का अरोप लगाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स समिति के निर्देशो का ठेंगा दिखाकर रात में अवैध बालू का भंडारण करा कर सरकार को लाखों रुपये का चुन्ना लगा रही है कंपनी। बताया जा रहा है कि सिंघानिया कंपनी द्वारा अवैध बालू भंडारण की पुष्टी एनटीपीसी मेटेरियल गेट में लगे सीसीटीवी कैमरा कैद वीडीओ से हो सकती है। जिला प्रशासन द्वारा कैमरा के फुटेज जांच में सिंघानिया कंपनी के साथ प्लांट के नामचीन अधिकारी भी सामने आ सकते हैं। इस मामले में रैयत सह समाज सेवी रामदेव पासवान ने उपायुक्त से सिंघानिया कंपनी पर मामला दर्ज कर अवैध बालू जप्त करने की मांग की है। श्री पासवान ने का कहना है कि सीबीआई जांच में एनटीपीसी में भ्रष्टाचार पर बडे चौकाने वाले खुलासे के साथ करोड़ों का घोटाला उजागर हो सकता है। सूत्रों की माने तो सीबीआई जांच की मांग पर एनटीपीसी अधिकारियों के पसीना निकलने लगते हैं और बिना जांच के ही अपने आप को निर्दाेष साबित करने में जुट जाते हैं।
एनटीपीसी सहयेगी सिंघानिया कंपनी पर अवैध बालू भंडारण का आरोप, जप्त कर ब्लैकलिस्ट करने की मांग
For You