न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के निर्देशानुसार कुंदा प्रखंड अंतर्गत लेवाड़ गांव में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएलभी संजय चौधरी, मुना दास, अजित कुमार के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी के साथ मानसिक रूप से पीड़ित लोगों के प्रति आम लोगों के कर्तव्य और सरकार के द्वारा मिलने वाले लाभ से भी अवगत कराया गया। साथ ही बताया गया कि माता-पिता की छोटी सी कोशिश बच्चे को मेंटली हेल्दी बना सकता है। उन्होंने काहा की आज सभी लोगों को पता है कि फिजिकल हेल्थ जितनी जरूरी है, मेंटल हेल्थ भी उतनी ही जरूरी है। इसीलिए हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस के रूप में मनाया जाता है। जागरूकता कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।